खामोश सा अफसाना पानी से लिखा होता - (२)
ना तुमने कहा होता, ना हमने सुना होता खामोश सा अफसाना
ला ला ला ला ला .........
दिल की बात ना पूछो, दिल तोह आता रहेगा - (२)
दिल बहकता रहा है, दिल बहकता रहेगा
दिल को तुमने ओह, कुछ समझाया होता
खामोश सा अफसाना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता, ना हमने सुना होता खामोश सा अफसाना
सहमे से रहते है, जब यह दिन ढलते है - (2)
एक दिया बुझता है, एक दिया जलता है
तुमने कोइ, ओह दीप जलाया होता
खामोश सा अफसाना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता, ना हमने सुना होता
खामोश सा अफसाना
कितने साहिल ढूंढे, कोइ ना सामने आया - (२)
जब मजधार में डूबे, साहिल थामने आया
तुमने साहिल, ओह पहले बचाया होता
खामोश सा अफसाना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता, ना हमने सुना होता
खामोश सा अफसाना
ना तुमने कहा होता, ना हमने सुना होता खामोश सा अफसाना
ला ला ला ला ला .........
दिल की बात ना पूछो, दिल तोह आता रहेगा - (२)
दिल बहकता रहा है, दिल बहकता रहेगा
दिल को तुमने ओह, कुछ समझाया होता
खामोश सा अफसाना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता, ना हमने सुना होता खामोश सा अफसाना
सहमे से रहते है, जब यह दिन ढलते है - (2)
एक दिया बुझता है, एक दिया जलता है
तुमने कोइ, ओह दीप जलाया होता
खामोश सा अफसाना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता, ना हमने सुना होता
खामोश सा अफसाना
कितने साहिल ढूंढे, कोइ ना सामने आया - (२)
जब मजधार में डूबे, साहिल थामने आया
तुमने साहिल, ओह पहले बचाया होता
खामोश सा अफसाना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता, ना हमने सुना होता
खामोश सा अफसाना
khamosh sa afsana-lata mangeshkar
ReplyDelete