Friday 4 November 2011

गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता Gulmohar Gar Tumhara Naam Hota

गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता
मौसम-इ-गुल को हसाना भी हमारा काम होता

आएँगी बहारें तो अबके उन्हें कहना ज़रा
इतना  सुने
मेरे गुल बिना कहाँ उनका बहार नाम होता
गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता ...

शाम के गुलाबी से आँचल में एक दिया जला
है चाँद का
मेरे उन बिना कहाँ उसका चाँद नाम होता
गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता ...

1 comment: