इस मोड़ से जाते हैं
कुछ सुस्त कदम रस्ते
कुछ तेज़ कदम राहें
इस मोड़ से जाते हैं
सहारा की तरफ जा कर
इक राह बगोलों में
खो जाती है चकरा कर
इक राह उधादाती सी
छिलती हुयी काँटों से
जंगल से गुज़रती है
इक दौड़ के जाती है
और कूद के गिरती है
अनजान कलाओं में
इस मोड़ से जाते हैं
उस मोड़ पे बैठा हूँ
जिस मोड़ से जाती है
हर एक तरफ राहें
इक रोज़ तो यूं होगा
इस मोड़ पे आकर तुम
रुक जाओगी कह दोगी
वो कौन सा रास्ता है
जिस राह पे जाना है - २
वो कौन सा रास्ता है
जिस राह पे जाना है
कुछ सुस्त कदम रस्ते
कुछ तेज़ कदम राहें
इस मोड़ से जाते हैं
सहारा की तरफ जा कर
इक राह बगोलों में
खो जाती है चकरा कर
इक राह उधादाती सी
छिलती हुयी काँटों से
जंगल से गुज़रती है
इक दौड़ के जाती है
और कूद के गिरती है
अनजान कलाओं में
इस मोड़ से जाते हैं
उस मोड़ पे बैठा हूँ
जिस मोड़ से जाती है
हर एक तरफ राहें
इक रोज़ तो यूं होगा
इस मोड़ पे आकर तुम
रुक जाओगी कह दोगी
वो कौन सा रास्ता है
जिस राह पे जाना है - २
वो कौन सा रास्ता है
जिस राह पे जाना है
I have been at my best while analysing the decision tree. But I am amazed to see the complexity of new decision tree generated by my own decision.
ReplyDeleteKisore & Lata - Is Mod Se Jaate Hain - Aandhi [1975]
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteअति सुन्दर रचना AND A VERY RARE COMPOSITION.
ReplyDeleteये कैसा गाना है
ReplyDeleteये कैसा गाना है
ReplyDelete